सेल्फी लेने से हुआ हादसा, एक महिला की मौत

सेल्फी लेने से हुआ हादसा, एक महिला की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) की निवासी 28 वर्षीय प्रियंका (Priynka) मंगलवार को कार से केदारनाथ से ऋषिकेश लौट रही थी। तभी एक भयानक हादसा हो गया।

बुधवार को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने बताया ऋषिकेश-बद्रीनाथ (Rishikesh-Badrinath) राजमार्ग पर एक सेल्फी लेते समय खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई।

एसडीआरएफ (SDRF) प्रभारी (ढलवाला) कविंद्र सजवान (Kavindra Sajwan) ने बताया वह सेल्फी लेने के लिए कौड़ियाला (Kaudiyala) इलाके के पास रुकी थी और करीब रात 8 बजे गिर गई।

बचाव अभियान को तुरंत शुरू किया गया, मंगलवार को घना अंधेरा होने की वजह से शव को दूसरे दिन ढूँढ़ा जा सका।

हेमलता बिष्ट